क्राइम : अपहरण कर 30 लाख रूपये फिरौती की मांग करने वाला फरार आरोपी संदीप ध्रुव गिरफ्तार

रायपुर। अपहरण कर 30 लाख रूपये फिरौती की मांग करने वाले फरार आरोपी संदीप ध्रुव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने आमिर सोहेल का थाना सिविल लाईन क्षेत्रांतर्गत शंकर नगर स्थित प्रिज्म मेडिकल दुकान के सामने से अपहरण कर लिया था और आरोपियान अपहृत के पिता से 30 लाख रूपये फिरौती की कर रहे थे मांग। जानकारी के अनुसार आरोपी बड़े से शातिर अन्दाज़ में अपनी और अपहरण में प्रयुक्त वाहन की पहचान छिपाने के लिए बार बार नंबर प्लेट बदल देता था। इन सब के बाद भी सायबर सेल एवं थाना सिविल लाईन की संयुक्त टीम द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर अपहृत को सकुशल बरामद किया गया है।

घटना के बारे में पुलिसप ने बताया कि प्रार्थी मोह0 हनीफ थाना सिविल लाईन में दर्ज कराया कि वह संजय नगर टिकरापारा में रहता है तथा आईस कैंडी का व्यापार करता है। दिनांक 21.10.2020 के रात्रि करीबन 11ः53 बजे प्रार्थी के जीजा मोह0 युनुस ने फोन कर बहुत जरूरी काम होना कहकर तत्काल प्रार्थी को अपने घर अहमदी कालोनी ओ.सी.एम. चैक के पास बुलाया जिस पर प्रार्थी तुरंत अपने जीजा के घर गया। पूछताछ में प्रार्थी के जीजा मोह0 युनुस ने प्रार्थी को बताया कि उसका लड़का आमिर सोहेल रात्रि करीबन 09ः15 बजे घर से निकला है जो पांच दस मिनट के अंदर शंकर नगर से वापस आने को बोला था किंतु रात करीबन 10ः20 बजे तक घर नहीं आने से उसके माबाईल फोन पर लगातार फोन करने पर घंटी जा रही है परंतु फोन रिसीव नहीं कर रहा है।

प्रार्थी के जीजा मोह0 युनुस ने यह भी बताया कि रात्रि करीबन 11ः44 बजे आमिर सोहेल के मोबाईल फोन से उनके पास फोन आया जिसमें कोई अज्ञात व्यक्ति बात किया तथा उस अज्ञात व्यक्ति ने कहा कि हम लोग तुम्हारे लड़के आमिर सोहेल को गिरफ्तार कर लिये है और हमें तत्काल 30 लाख रूपये दो तो सोहेल को छोडेंगे और नहीं दो गे तो उसे मार डालेंगे। उस अज्ञात व्यक्ति ने उसी समय सोहेल से भी बात कराया तो सोहेल काफी डरा घबराया और रोता हुआ बोला कि पप्पा मुझे इन लोगों से बचा लो, ये लोग मुझे किडनैप कर लिये है, ये जो भी मांग रहे है इन्हें दे दो नही ंतो मुझे जान से मार डालेंगे। मेरे आंख में पट्टी बांधे है, मुझे कार मंे बैठाये है और मुझे समझ में नहीं आ रहा है कि कहां लाये है। इस घटना की जानकारी होने पर प्रार्थी अपने भांजा सोहेल के मोबाईल फोन के दोनों नंबरों में लगातार कई बार बात किया तो हर बार वहीं अज्ञात व्यक्ति फोन से बात कर रहा था और फिरौती में 30 लाख रूपये नहीं देने पर सोहेल को जान से मारने की धमकी दिया है। जिस पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना सिविल लाईन मंे अपराध क्रमांक 418/2020 धारा 364ए भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।

पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अजय कुमार द्वारा अपहरण कर फिरौती मांगने की घटना को गंभीरता से लेते हुये अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री लखन पटले, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध श्री अभिषेक माहेश्वरी, नगर पुलिस अधीक्षक सिविल लाईन श्री नसर सिद्धकी, प्रभारी सायबर सेल श्री रमाकांत साहू एवं थाना प्रभारी सिविल लाईन श्री आर.के.मिश्रा को अज्ञात आरोपियों की पतासाजी कर गिरफ्तार करने एवं अपहृत आमिर सोहेल को सकुशल बरामद करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में सायबर सेल एवं थाना सिविल लाईन की टीम द्वारा प्रकरण में 03 आरोपी आमीन अली, पीयूष रायचूरा एवं फ्रांसीस मांझी को गिरफ्तार कर अपहृत आमिर सोहेल को सकुशल बरामद किया गया था।

प्रकरण का एक आरोपी संदीप ध्रुव घटना के बाद से लगातार फरार चल रहा था। टीम द्वारा आरोपी की लगातार पतासाजी करते हुये उसके छिपने के हर संभावित स्थानों में लगातार रेड कार्यवाही किया जा रहा था इसी दौरान आरोपी की उपस्थिति के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त होने पर टीम द्वारा आरोपी संदीप ध्रुव को गिरफ्तार करने में सफलता मिली। आरोपी को गिरफ्तार कर उसके विरूद्ध अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।

गिरफ्तार आरोपी- संदीप ध्रुव पिता मनराखन ध्रुव उम्र 28 साल निवासी डब्ल्यू आर एस कालोनी खमतराई रायपुर।