मरवाही उपचुनाव: हमारी सरकार में ही होगा मरवाही पेंड्रा का चहुमुखी विकास: गुरु रूद्रकुमार

रायपुर,प्रदेश के लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री व उत्तर मरवाही के प्रभारी मंत्री माननीय गुरु रूद्र कुमार जी ने गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले के मरवाही विधानसभा उपचुनाव सीट में कांग्रेस प्रत्याशी डॉ के के ध्रुव के प्रचार में ग्रामीण अंचल पिपरटोला, गुलीदाण्ड, करगी कला, ग्राम पंचायत दानीकुंडी का सघन दौरा किया। इस दौरान कई सभाओं को संबोधित भी किये एवं कांग्रेस कार्यकताओं को ग्रामीण अंचल के बूथ स्तर में काम करने पर जोर दिया। प्रभारी मंत्री गुरु रूद्रकुमार जी ने कांग्रेस की जीत पर आश्वस्त होकर कहा कि यहाँ कांग्रेस की ही जीत होगी और मरवाही का लगातार विकास होता रहेगा।

जीपीएम जिले के मरवाही विधानसभा उपचुनाव के स्टार प्रचारक गुरु रुद्रकुमार जी ने आज कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में  दानीकुंडी में कांग्रेस कार्यकर्ताओं, बूथ प्रभारी, सेक्टर प्रभारी, जोन प्रभारी व उपचुनाव में शामिल विधायकों को हो रहे उपचुनाव का महत्व एवं कांग्रेस की मरवाही विधानसभा सीट की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने कहा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी के दिशा निर्देश में ही छत्तीसगढ उन्नति कर सकता है। प्रदेश में कांग्रेस की सरकार गठन के पश्चात गौरेला-पेंड्रा-मरवाही  जिला बनाकर जनता की 50 वर्षीय मांग को पूरा कर उन्हें नया सौगात दिया। एवं क्षेत्र के विकास हेतु 332 करोड़ रु. की राशि भी स्वीकृत किया है। मरवाही की जनता को पुनः आज फिर से अवसर मिला है कि ऐसे दूरदृष्टि व बहूमुखी प्रतिभा के नेता व सही मायने में जनता के सेवक कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. केके ध्रुव को विधायक की कुर्सी तक पहुंचाएं ये हमारी जिम्मेदारी है। इस दौरान जनसंपर्क कार्यक्रम में प्रदेश के शिक्षा मंत्री डॉ प्रेमसाय सिंह टेकाम जी, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष श्री मोहन मरकाम, बिलासपुर श्री विधायक शैलेष पांडेय, मानपुर विधायक श्री इन्द्रशाह मंडावी, डोंगरगढ़ विधायक श्री भुवनेश्वर बघेल, कोरिया विधायक श्रीमती अम्बिका सिंहदेव, विधायक श्री विनय जायसवाल, विधायक श्री गुलाब कमरो जी की प्रमुख रूप से उपस्थिति रही।