मानसिंक रूप से बीमार और विकलांग व्यक्तियों के लिए विधिक जागरूकता शिविर का किया गया आयोजन

शहडोल (मो.शब्बीर बयूरो चीफ शहडोल)- जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री आर.के. सिंह के निर्देशन में 23 अक्टूबर 2020 को ग्राम पंचायत-छांटा में नालसा अंतर्गत ‘‘मानसिंक रूप से बीमार और मानसिक रूप से विकलांग व्यक्तियों के लिए विधिक सहायता’’ विषय पर विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन प्रातः 11.00 बजे से किया गया। शिविर में ग्राम सरपंच शांतिदेवी सिंह एवं सचिव राकेश त्रिपाठी सहित लगभग 25 व्यक्ति उपस्थित रहे । इसी प्रकार ग्राम पंचायत चंगेरा में नालसा अंतर्गत ‘‘आदिवासियो के अधिकारों का संवर्तन और प्रवर्तन के लिए विधिक सेवाएं’’ विषय पर विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में ग्राम पंचायत के सरपंच भारत सिंह एवं सचिव रामपाल जोगी उपस्थित रहे तथा लगभग 20 व्यक्ति ने शिविर का लाभ लिया । ग्राम पंचायत जरवाही में नालसा अंतर्गत ‘‘गरीबी उन्मूलन के लिए प्रभावी क्रियान्वयन के लिए विधिक सेवा योजना’’ विषय पर शिविर का आयोजन किया गया । इस शिविर में ग्राम पंचायत के सरपंच प्रताप सिंह एवं सचिव रामावतार जोगी एवं लगभग 20 व्यक्ति उपस्थित रहे ।
ग्राम पंचायत कटकोना एवं कंचनपुर में श्री प्रदीप सिंह जिला विधिक सहायता अधिकारी एवं पीएलव्ही/सामाजिक कार्यकर्ता नितिन कुमार रजक द्वारा उपस्थित होकर संबंधित विषय पर जानकारी दी गई।