शहडोल (मो.शब्बीर शहडोल बयूरो)0- जिले के तहसील बुढार के भ्रमण के दौरान कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट डॉ0 सतेंद्र सिंह ने ग्राम चैराहा में श्री रमाशंकर पटेल के बने मुख्यमंत्री आवास योजना के आवास का अवलोकन किया तथा निर्माण कार्य की प्रशंसा की। इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सोहागपुर श्री धर्मेंद्र मिश्रा, ग्राम पंचायत चैराड़ीह की सरपंच श्रीमती मुन्नी बैगा, कार्यपालन यंत्री आरई एस श्री सुरेंद्र सिंह, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सोहागपुर श्रीमती ममता मिश्रा, तहसीलदार बुढार श्री भरत सोनी, अधीक्षक भू अभिलेख श्री प्रदीप मोगरे सहित अन्य ग्रामवासी उपस्थित थे।