थाना सिंहपुर की बड़ी कार्यवाही 01 क्वि. 05 किलोग्राम मादक पदार्थ गांजा कीमत 3900000 रु ट्रक सहित किया जप्त

शहडोल (मो.शब्बीर ब्यूरो शहडोल) पुलिस द्वारा लगातार नशे के कारोबारियों के विरुद्ध कार्यवाही की गयी है । कार्यवाही के अनुक्रम में वरिष्ठ अधिकारियों के कुशल मार्गदर्शन व निर्देशन में थाना प्रभारी सिंहपुर उप निरीक्षक सुभाष दुबे द्वारा दिनाँक 23।10।2020 को अवैध रुप से मादक पदार्थ गाँजा का परिवहन करते हुए ट्रक क्रण् mp18 h 5078 के चालक अख्तर अहमद निवासी खन्नौधी थाना गोहपारु के  कब्जे से कुल 80 किलो ग्राम व पुरुषोत्तम शर्मा निण् खन्नौधी थाना गोहपारू के कब्जे से 25 किलो ग्राम गाँजा बरामद किया गया है ।  मुखबिर द्वारा दी गई सूचना पर जोधपुर तिराहा सिंहपुर के पास ट्रक क्रमांक mp18 h 5078  को रोका जाकर तलाशी के दौरान ट्रक में ड्राईवर की सीट के पीछे की सीट के अंदर छुपाकर रखे अवैध मादक पदार्थ गाँजा कुल 80 किलोग्राम आरोपी अख्तर अहमद पिता मुख्तार अहमद उम्र 35 वर्ष निण् खन्नौधी के कब्जे से जप्त किया गया । आरोपी ने पूछताछ पर बताया कि खन्नौधी थाना गोहपारू जिला शहडोल का रहने वाला पुरुषोत्तम शर्मा उर्फ त्यागी महराज ने गाँजा उडीसा से मंगाया था । जिसे उडीसा से लेकर मैं त्यागी महराज को माल की डिलेवरी देने जा रहा था । एक किलो गाँजा का मुझे 1000. रुपये मिलता है । अभी कुछ दिन पहले भी मैं उडीसा से गाँजा लाकर त्यागी महाराज को दिया था ।  आरोपी के निशादेही पर सिंहपुर पुलिस द्वारा पुरुषोत्तम शर्मा निण् खन्नौधी थाना गोहपारू के घर दबिश दी गई । आरोपी पुरुषोत्तम शर्मा के घर की तलाशी ली जाने पर आरोपी पुरुषोत्तम शर्मा को कब्जे से कुल 25 किलो ग्राम मादक पदार्थ गाँजा बरामद किया गया । इस प्रकार आरोपी अख्तर अहमद के कब्जे से कुल 80 किलो ग्राम गाँजा कीमती 480000. रुपये व एक अदद ट्रक कीमती 3000000. रुपये । इस प्रकार दोनो आरोपियो से कुल 01 क्विंटल 05 किलो मादक पदार्थ गाँजा व एक अदद ट्रक मशरुका कुल कीमती 3900000. रुपये का बरामद किया गया है । कार्यवाही में थाना प्रभारी सिंहपुर उप निरीक्षक सुभाष दुबेए थाना प्रभारी खैरहा उप निरीक्षक सुश्री वैष्णवी पाण्डेयए आरण् 266 मनोज शुक्लाए आरण् 143 शैलेन्द्र कुमार पाटलेए आरण् 535ए रामनिवास पाण्डेयए आरण् 219 संतोष सिंहए  आरण् 245 सौरभ मिश्राए आरण् 740 आलोक सिंह रहे । कार्यवाही में सायवर सेल शहडोल प्रभारी स्वतंत्रए व सत्यप्रकाश मिश्रा की प्रमुख भूमिका रही है ।