दशहरा एवं ईद ए मिलाद पर्व के मद्देनजर आयोजित की गई शांति समिति की बैठक

रायपुर। दशहरा एवं ईद ए मिलाद पर्व के मद्देनजर दिनांक 24.10.2020 को पुलिस नियंत्रण कक्ष रायपुर के सभाकक्ष में शांति समिति बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में श्री विनीत नंदनवार अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी रायपुर, श्री लखन पटले अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर रायपुर, श्री प्रणव कुमार एस.डी.एम. रायपुर, श्री नसर सिद्धकी नगर पुलिस अधीक्षक रायपुर, श्री आर.के. मिश्रा थाना प्रभारी सिविल लाईन रायपुर तथा दशहरा एवं ईद ए मिलाद समिति के पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित रहे।

बैठक में वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा समितियों के पदाधिकारी व सदस्यों से उक्त दोनों पर्व को मनाने के संबंध में चर्चा की गई। जिस पर कोरोना वायरस (कोविड़ -19) महामारी के इस दौर में शासन द्वारा जारी गाईड लाईन के निर्देशों का पालन करते हुये सीमित दायरे में दशहरा उत्सव समिति के पदाधिकारी व सदस्यों द्वारा दशहरा उत्सव मनाने का निर्णय लिया गया। इसी प्रकार ईद ए मिलाद पर्व समिति के पदाधिकारी व सदस्यों द्वारा भी शासन द्वारा जारी गाईड लाईन के निर्देशों का पालन करते हुये जुलूस नहीं निकालकर इस पर्व को मनाने का निर्णय लिया गया है।