शहडोल (मो.शब्बीर शहडोल बयूरो ) कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट डॉ सतेंद्र सिंह ने जिले के सभी लोगो को दषहरा पर्व की शुभकामना देते हुए कहा कि अंधकार से प्रकाष की ओर जाने तथा बुराईयों से अच्छाईयां प्राप्त करने के धार्मिक पर्व दषहरे में सभी जिलेवासी आपसी भाई-चारे, सदभाव तथा प्रेम से त्यौहार मनाएं। उन्होने कहा है कि, वैष्विक बीमारी कोरोना वायरस के संक्रमण को दृष्टिगत को रखते हुए दो गज की दूरी तथा मास्क लगाना न भूले एवं प्रसाद इत्यादि को ग्रहण करते समय सावधानी एवं सर्तकता का ध्यान रखें।