कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने दियापिपर विर्सजन घाट का किया निरीक्षण

शहडोल(मो.शब्बीर शहडोल बयूरो) कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट डॉ सतेंद्र सिंह एवं पुलिस अधीक्षक श्री कमलेश गोस्वामी ने आज शहडोल जिले के जनपद पंचायत गोहपारू के सोन नदी में दियापीपर विर्सजन घाट का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने निर्देश दिए कि, दुर्गा विसर्जन हेतु अधिक लोग ना आए इसके लिए समुचित व्यवस्था की जाए। कलेक्टर ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत को निर्देश दिए कि मूर्ति विसर्जन हेतु चलित मूर्ति विसर्जन वाहन का उपयोग किया जाए ताकि लोग एकत्रित न हो। कलेक्टर ने निर्देश दिए हैं कि गोताखोरों, पुराने टायरों, मोटर बोर्ड, लाइटिंग आदि की समुचित व्यवस्था की जाए। कलेक्टर ने निरीक्षण के दौरान कहा कि मूर्ति विसर्जन के लिए सोन नदी पर आने वाले व्यक्तियों की भीड़ इकट्ठा न हो इसका ध्यान रखा जाए तथा जो मूर्ति विसर्जन हेतु वाहन आते हैं उन्हें मुर्ति उतारने बाद तत्काल विर्सजन घाट से बाहर जाने से निर्देष दें, ताकि घाट अनावष्यक भीड़ न हो। उन्होने कहा कि जो लोग मूर्ति विसर्जन के लिए आते हैं वह मास्क एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना सुनिश्चित करेंगे।
इस मौके पर पुलिस अधीक्षक श्री गोस्वामी ने निर्देषित किया कि सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये जाएं तथा हर स्थिति से निपटाने के लिये पुलिस बल मुस्तै रहे, पानी में बाहव बचावं हेतु रस्से व चल्लो की दो-तीन जगहो पर व्यवस्था करें जिससे दुर्घटना होने पर रोका जा सके ।
निरीक्षण के दौरान अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सोहागपुर श्री धर्मेंद्र मिश्रा, मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री अमित तिवारी, उप पुलिस अधीक्षक श्री व्हीडी पाण्डेय, तहसीलदार गोहपारू श्रीमती मीनाक्षी बंजारे, तहसीलदार श्री लवकुश प्रसाद शुक्ला, यातायात प्रभारी श्री अखिलेश तिवारी, डीएसपी सोनाली गुप्ता सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।