कलेक्टर ने दुर्गा प्रतिमा समय पर विर्सजन करने के दिये निर्देश

शहडोल (मो.शब्बीर शहडोल बयूरो) कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट डॉ सतेंद्र सिंह ने जिले के सभी दुर्गा पण्डोलो के व्यवस्थापको से कहा है कि वे दिन में ही दुर्गा प्रतिमाओं का विर्सजन करना सुनिष्चित करें । जिससे रात्रि में अनावष्यक रूप से होने वाली परेषाानियां तथा दुर्घटना आदि से बचा जा सकें। उन्होने कहा है कि, दुर्गा प्रतिमा विर्सजन हेतु अधिक लोग न जाए , न ही किसी प्रकार का चल समारोह एवं भीड-भाड एकत्रित करें। उन्होने दुर्गा प्रतिमा स्थल तथा अन्य जगहो पर भण्डारा इत्यादि नही करने के भी निर्देष दिएं है। कलेक्टर ने कोविड-19 से बचावं हेतु जारी दिषा-निर्देषांे का समुचित पालन करने एव सम्पूर्ण सावधानी तथा सतर्कता बरतने के भी निर्देष सभी जिलेवासियों को दिए है।