15 साल बंदरबांट करने वाले हमे नसीहत ना दें- इदरीस

रायपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी रिसर्च डिपार्टमेंट के अध्यक्ष इदरीस गांधी ने कहा है कि यह घोटालों के महानायक डॉक्टर रमन सिंह का कार्यकाल नहीं यह ईमानदार छत्तीसगढ़िया भूपेश बघेल की सरकार है जिसने अनियमितता की शिकायत पाते ही तुरंत जांच कमेटी गठित की और किसी भी गड़बड़ी की संभावना को देखते हुए सारी टेंडर प्रक्रिया नए सिरे से पारदर्शी तरीके से करने पुरानी टेंडर प्रक्रिया रद्द कर दी.

श्री गांधी ने आगे कहा कि डॉ रमन सिंह के कार्यकाल में ए टू जेड तक घोटाले और गड़बड़ियां हुई पर पूर्व मुख्यमंत्री ने कभी गड़बड़ियों को पकड़ने के बजाय उन्हें छुपाने और लीपापोती का काम किया गया जबकि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के कार्यकाल में ऐसी शिकायतों पर त्वरित कार्यवाही की जा रही है इसका नतीजा है आज जल जीवन मिशन की टेंडर प्रक्रिया रद्द कर दी गई है.