अल्पसंख्यक आयोग ने लगाया छात्रवृत्ति योजना हेतु शिविर

रायपुर! छत्तीसगढ़ राज्य अल्पसंख्यक आयोग द्वारा आज हीरापुर गुरुद्वारे में अल्पसंख्यक समुदाय के विद्यार्थियों के लिये छात्रवृत्ति योजना के लिए शिविर लगाया जिसमे विद्यार्थियों ने पंजीयन कराया, शिविर में विशेष रूप से अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष महेंद्र छाबड़ा गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी के अध्यक्ष रंजीत सिंह गिल, सचिव सुखविंदर सिह, नरवेल सिंह, धर्मेंद्र सिंह सैनी आदि उपस्थित हुवे।

आयोग के अध्यक्ष महेंद्र छाबड़ा ने बताया कि सरकार द्वारा संचालित इस छात्रवृत्ति योजना का लाभ अधिकाधिक लोगों तक पहुँचे इस उद्देश्य से अल्पसंख्यक आयोग ने पहली बार पंजीयन हेतु शिविर लगाया है और आयोग कार्यालय में भी पंजीयन की सुविधा उपलब्ध करवाई है, अल्पसंख्यक समुदाय के जो भी विद्यार्थी योजना का लाभ लेना चाहते है वे ऑन लाइन स्वयं भी पंजीयन कर सकते है अथवा अल्पसंख्यक आयोग कार्यालय या इन शिविरों में भी आकर इसका लाभ ले सकते है, इसी कड़ी में कल दिन बुधवार 28 अक्टूबर को टाटीबंध गुरुद्वारे में शिविर का आयोजन किया जाएगा।