सांसद बैस ने किया नवनिर्मित बुकिंग-आरक्षण कार्यालय, अंडर ब्रिज का लोकार्पण

रायपुर , रायपुर रेलवे स्टेशन के गुढ़ियारी छोर पर नवनिर्मित बुकिंग आरक्षण कार्यालय का लोकार्पण सांसद लोकसभा रमेश बैस ने किया। इस दौरान विधायक कुलदीप सिंह जुनेजा, विकास उपाध्याय और महापौर प्रमोद दुबे, नागरिक उपस्थित थे। इस दौरान मंडल रेल प्रबंधक कौशल किशोर ने अतिथियों का स्वागत किया।
रायपुर स्टेशन पर नवनिर्मित बुकिंग और आरक्षण कार्यालय में प्रथम आरक्षित टिकट माननीय सांसद लोकसभा रमेश बैस ने रायपुर से बिलासपुर के लिए और प्रथम अनारक्षित टिकट क्षेत्रीय रेल उपयोगकर्ता सलाहकार समिति (जेडआरयूसीसी) सदस्य दीपक शर्मा ने रायपुर से तिल्दा नेवरा के लिए खरीदा।
रायपुर स्टेशन पर नवनिर्मित बुकिंग और आरक्षण कार्यालय बनने से गुढ़ियारी साइड से रायपुर स्टेशन में प्रवेश करने वाले यात्रियों को टिकट लेने में सुविधा होगी, साथ ही साथ लोग अपना आरक्षण टिकट भी खरीद सकेंगे। आरक्षित टिकट काउंटर सुबह 8.00 बजे से रात 10.00 बजे तक और अनारक्षित टिकट काउंटर सुबह 6.00 बजे से रात 10.00 बजे तक संचालित होगी।
इसी कड़ी में आज मोवा रेलवे फाटक पर नवनिर्मित रोड अंडर ब्रिज का लोकार्पण सांसद रमेश बैस की ओर से किया गया। इस दौरान विधायक सत्यनारायण शर्मा और महापौर प्रमोद दुबे सहित रायपुर नागरिक उपस्थित थे। मोवा रोड अंडर ब्रिज बनने से सड़क यातायात को आवागमन में सुविधा होगी और रेल परिचालन सुगम होगा, साथ ही साथ स्थानीय लोगो को काफी सुविधा होगा।
इन दोनों लोकार्पण के कार्यक्रम में रायपुर मंडल के मंडल रेल प्रबंधक कौशल किशोर, अपर मंडल रेल प्रबंधक(इंफ्रा) शिव शंकर लकड़ा और अपर मंडल रेल प्रबंधक (ओपी) अमिताव चौधरी, रायपुर मंडल के शाखा अधिकारी सहित क्षेत्रीय रेल उपयोगकर्ता सलाहकार समिति (जेडआरयूसीसी) सदस्य दीपक शर्मा और राजेश षर्मा एवं मंडल रेल उपयोगकर्ता सलाहकार समिति (डीआरयूसीसी) सदस्य जितेंद्र जैन बरलोटा अन्य सदस्य और मीडियाकर्मी उपस्थित थे।