रायपुर । राज्य वीरता पुरस्कार के लिए चयनित बच्चों ने विधायक एवं छत्तीसगढ़ राज्य बाल कल्याण परिषद के कार्यकारी अध्यक्ष बृजमोहन अग्रवाल से उनके निवास पर मुलाकात की। इस अवसर बच्चों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनायें देते हुए अग्रवाल ने कहा कि उनकी बहादुरी सभी के लिए प्रेरणादायक है। इस छोटी सी उम्र में अपनी जान जोखिम में डालकर दुसरे की जान बचाने का जो काम बच्चों ने किया है यह सभी के लिए एक सीख है।
बृजमोहन ने कहा कि कुछ अच्छा कर गुजरने के अपने इस जज़्बे को बरकरार रखते हुए आगे बढ़ते रहे। आप जैसे वीर बच्चों के दम पर ही हम समाज और देश के सुरक्षित भविष्य की कल्पना हम कर सकते है।
बृजमोहन अग्रवाल ने राज्य वीरता पुरस्कार के लिए चयनित सोमनाथ वैष्णव, कुमारी पूनम, कुमारी कांति, प्रशांत बारिक को शुभकामनाओं के साथ उपहार भी प्रदान किया।
इस अवसर पर राज्य वीरता पुरस्कार की संयोजक इंदिरा जैन ने बताया कि चयनित बच्चों को आगामी 26 जनवरी गणतंत्र दिवस को राजधानी रायपुर के पुलिस मैदान में आयोजित राज्य स्तरीय मुख्य समारोह में नगद पुरस्कार और प्रशस्ति पत्र प्रदान सम्मानित करेंगे।
इस अवसर पर छत्तीसगढ़ राज्य बाल कल्याण परिषद के महासचिव डॉ. अशोक त्रिपाठी,राजेन्द्र निगम, सुनीता चंसोरिया, अजय त्रिपाठी,सुभाष बुन्देला, व बच्चों के पालक उपस्थित थे।