संत गाडगे रजक सेना ने बाबा साहब को किया नमन-बंशी कन्नौजे

रायपुर 26 नवम्बर 20 संत गाडगे रजक सेना ने संविधान दिवस पर बाबा साहब को किया नमन।
इस अवसर पर पुरानी बस्ती स्थित प्रदेश कार्यालय मे बाबा साहब की फ़ोटो पर माल्यार्पण किया गया।
रजक सेना के प्रदेश अध्यक्ष बंशी कन्नौजे ने कहाँ की संविधान के नियमो का पालन करना हम सब नागरिकों का परम कर्तव्य है।इस अवसर पर ज्ञानेश्वर निर्मलकर टामनलाल कन्नौजे चंद्रनारायण निर्मलकर अविनाश कन्नौजे हिमांशु कन्नौजे उपस्थित थे।