प्रधानमंत्री ने डिएगो मैराडोना के निधन पर शोक व्‍यक्‍त किया

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी ने प्रख्‍यात फुटबॉल खिलाड़ी डिएगो मैराडोना के निधन पर शोक व्‍यक्‍त किया है। एक ट्वीट में प्रधानमंत्री ने कहा, “डिएगो मैराडोना महान फुटबॉल खिलाड़ी थे, जो पूरे विश्‍व में बेहद लोकप्रिय थे। अपने पूरे करियर के दौरान उन्‍होंने फुटबॉल के मैदान पर अपने श्रेष्‍ठ खेल का प्रदर्शन किया। उनके असामयिक निधन से हम सभी बहुत दु:खी हैं। प्रार्थना है कि उनकी आत्‍मा को शांति मिले।”