बिरसिंहपुर पाली(तपस गुप्ता)पाली विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम पंचायत मलियागुड़ा में पंचायत द्वारा हैंडपम्प लगाए जाने को लेकर हुए विवाद ने अक्रामक रूप ले लिया जिसकी जानकारी पाते ही पाली पुलिस मौके पर पहुँची और दोनों पक्षों को समझाइश देकर मामले को शांत कराया। बताया गया है कि पंचायत के सरपंच लोकनाथ मरावी आज एमपीईबी कालोनी के एसपीओ टाइप में हैंडपम्प लगाने के लिए मशीन लेकर पहुँचे जहाँ कालोनी के रहवासियों ने हैंडपम्प लगाने की जगह को लेकर विवाद शुरू कर दिया। यह विवाद देखते ही देखते बढ़ने लगा जिसकी जानकारी पुलिस को दी गई चौकी प्रभारी एम एल वर्मा एएसआई शशि द्विवेदी सहित अन्य पुलिस कर्मियों ने मौके पर पहुचकर दोनों पक्षो को समझाया और उचित स्थल में हैंडपम्प लगवाने की समझाइश दी।