बिरसिंहपुर पाली(तपस गुप्ता)पुलिस कप्तान डॉ असित यादव के कुशल निर्देशन में थाना प्रभारी राजेश मिश्रा के मार्गदर्शन में पाली थाना अंतर्गत एमपीईबी कॉलोनी स्थित अस्पताल तिराहे के पास जुआ खेल रहे पांच जुआरियों को पुलिस ने पकड़ा है। मुखबिर से मिली सूचना पर पुलिस द्वारा मौके से अनूप शुक्ला पिता अम्बिका शुक्ला व उसके 4 साथियों को पकड़कर उनके कब्जे से ताश के 52 पत्ते व 17 सौ रुपये नगद जप्त कर सभी के विरुद्ध जुआ एक्ट का मामला कायम किया है। जानकारी के मुताबिक यहाँ कालोनी में और भी अड्डे है जहां सुरक्षित मकानों में जुआ का खेल चल रहा है यह और बात है कि पुलिस को इस बात की जानकारी नही है। इसी तरह कालरी के पाली प्रोजेक्ट कालोनी में भी जुआ के अड्डे चर्चित है।