झण्डा दिवस के अवसर पर कलेेक्टर को लगाया गया फ्लैग

शहडोल (मो.शब्बीर बयूरो चीफ) कलेक्ट्रेट सभागार में आज झण्डा दिवस के अवसर आज सैनिक कल्याण के अधिकारियों के द्वारा कलेक्टर डाॅ0 सतेन्द्र सिंह, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री पार्थ जायसवाल, अपर कलेक्टर श्री अर्पित वर्मा सहित अन्य अधिकारियों को फ्लैग लगाया गया। उक्त अवसर पर सहायक आयुक्त आदिम जाति कल्याण विभाग श्री आर0के0 श्रौती, कार्यपालन यंत्री पीएचई श्री एच0एस0 धुर्वे, खाद्य आपूर्ति नियंत्रक श्री कमलेष टाण्डेकर, जिला प्रबंधक सहकारी बैंक श्री बाई0के0 सिंह, डीपीसी डाॅ0 मदन त्रिपाठी, उप संचालक कृषि श्री आर0के0 झारिया, मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री अमित तिवारी, कार्यपालन यंत्री आरईएस श्री आर0के0 द्विवेदी सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।