शहडोल(मो.शब्बीर बयूरो चीफ)- कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट डाॅ0 सतेन्द्र सिंह के निर्देषन एवं अपर कलेक्टर श्री अर्पित वर्मा के मार्गदर्षन से जिले में खाद्य पदार्थो में मिलावट करने वाले व्यवसायियों के खिलाफ लगातार कार्यवाही की जा रही है।
आज खाद्य निरीक्षण श्री बृजेष विष्वकर्मा द्वारा न्यू गुतरात नमकीन भण्डार में कार्यवाही करते हुए नमकीन में इस्तेमाल होने वाले सोयाबीन आॅयल, बेसन, मिर्ची पाउडर एवं बनी हुई नमकीन का जाॅच हेतु नमूने लिया गया एवं 5 किलोग्राम खराब रखी अजवाइन को नष्ट किया गया तथा निर्माण स्थल पर साफ-सफाई एवं स्वच्छता रखने के निर्देष दिए।