भाजपा प्रभारी डी पुरंदेश्वरी व सहप्रभारी नितिन नवीन का जगह-जगह समाज के विभिन्न वर्गों ने स्वागत किया

रायपुर ! भाजपा प्रभारी डी पुरंदेश्वरी व सहप्रभारी नितिन नबीन का भाजपा रायपुर जिला अध्यक्ष श्रीचंद सुंदरानी ने जिला पदाधिकारियों, महिला मोर्चा,युवा मोर्चा व हज़ारो भाजपा कार्यकता के साथ जोरदार स्वागत किया।

एयरपोर्ट में प्रभारियों का परंपरागत पंथी नृत्य व पुष्पा वर्षा से रायपुर सांसद सुनील सोनी, दक्षिण विधायक बृजमोहन अग्रवाल, भाजपा प्रवक्ता राजेश मूणत ने स्वागत किया  । तत्पश्चात युवा मोर्चा की बाइक रैली की अगुवाई में माना कैंप पहुंचे। माना कैंप में केसरिया वस्त्रों में महिला मोर्चा ने 51 शंख ध्वनि के साथ स्वागत किया । प्रभारी गणों ने महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।

एयरपोर्ट से भाजपा कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर तक प्रदेश प्रभारी डी पुरंदेश्वरी जी वह सब प्रभारी नितिन नवीन का जगह-जगह समाज के विभिन्न वर्गों द्वारा स्वागत किया गया स्वागत करने वालों में मुख्य रूप से रायपुर भाजपा जिला महामंत्री रमेश ठाकुर ,ओंकार बैस ,छगन मून्दड़ा, नलनेश ठोकने, सत्यम दुवा बजरंग खंडेलवाल, अमरजीत छाबड़ा,आशुतोष चंद्रवंशी,मृत्युंजय दुबे,मीनल चौबे,श्यामा मुखर्जी, हरीश ठाकुर ,अकबर अली , राजेश पांडे,अमित मैसेरी, राजीव मिश्रा राजीव चक्रवर्ती उमेश घोरमोड, उत्कर्ष त्रिवेदी ,वंदना राठौर व रायपुर जिला मीडिया प्रभारी अनुराग अग्रवाल उपस्थित थे।