डॉ रमन सिंग अगर किसान पुत्र होते हैं तो किसान का दर्द समझ पाते हैं- इदरीस

रायपुर।छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी रिसर्च डिपार्टमेंट के अध्यक्ष इदरीस गांधी ने पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह के कृषि बिल पर सियासत के आरोप का जवाब देते हुए कहा की डॉ रमन सिंह किसान नहीं है इसलिए किसानों का दर्द नहीं समझ सकते , डॉ रमन सिंह के आंखों में भाजपा के सियासत की पट्टी बंधी हुई है इसलिए उन्हें किसानों की समस्या दिखाई नहीं दे रही है.

गांधी ने डॉक्टर रमन सिंह और भाजपा के सवालों का जवाब देते हुए कृषि बिल को कारपोरेट बिल करार दिया उन्होंने कहा कि इस बिल से किसान और कृषि का कोई लेना देना नहीं इस बिल का सीधा और सीधा फायदा कारपोरेट घरानों और मोदी के मित्रों को होगा

इदरीस ने कहा कि केंद्र सरकार के बनाएं कृषि बिल किसानों के लिए जंजीर साबित हो रहे हैं और इसीलिए पूरे देश भर के किसान इस काले कानून के खिलाफ अब एकजुट हो गए हैं ऐसे में केंद्र सरकार के अड़ियल रुख के खिलाफ किसान के आंदोलन को कांग्रेस पूरा समर्थन दे रही है और कल बंद के ऐलान मे किसानों के साथ कॉन्ग्रेस का हर एक सिपाही सड़क नजर आएगा,
बिल के खिलाफ आज बीजेपी के सालों से गठबंधन के साथी अकाली दल ने भी साथ छोड़ दिया है ऐसे में केवल मोदी के अड़ियल रवैया की वजह से किसान परेशान हैं और डॉक्टर रमन सिंह किसानों के दुख दर्द का समर्थन करने के बजाय किसानों का समर्थन करने वाली कांग्रेस के खिलाफ बातें कर रहे हैं.