मुख्यमंत्री से मिला छत्तीसगढ़ अनुसूचित जनजाति शासकीय सेवक विकास संघ का प्रतिनिधिमंडल

रायपुर, 16 जनवरी 2021/मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल से आज शाम यहां राजधानी स्थित निवास कार्यालय में संसदीय सचिव श्री शिशुपाल सोरी के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ अनुसूचित जनजाति शासकीय सेवक विकास संघ रायपुर के नवनियुक्त पदाधिकारियों के प्रतिनिधिमंडल ने सौजन्य मुलाकात की। प्रतिनिधिमण्डल ने मुख्यमंत्री को बताया कि छत्तीसगढ़ अनुसूचित जनजाति शासकीय सेवक विकास संघ की कार्यकारिणी का पुनर्गठन किया गया है। संघ के सदस्यों ने मुख्यमंत्री श्री बघेल को नवनियुक्त पदाधिकारियों के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने आमंत्रण दिया। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर अंतागढ़ विधायक श्री अनूप नाग सहित सर्वश्री आर एन धु्रव, सदे सिंह कोमरे, मोहन कोमरे, एन आर चन्द्रवंशी, संदीप पैकरा तथा छत्तीसगढ़ अनुसूचित जनजाति शासकीय सेवक विकास संघ के अन्य सदस्य उपस्थित थे।