मुख्यमंत्री ने आज की जनधारा समाचार पत्र के वार्षिक कैलेंडर का किया विमोचन

रायपुर 16 जनवरी 2021/मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज शाम यहां अपने निवास कार्यालय में दैनिक समाचार पत्र ‘आज की जनधारा’ के वार्षिक कैलेंडर 2021 का विमोचन किया। समाचार पत्र के प्रधान संपादक श्री सुभाष मिश्रा ने मुख्यमंत्री को बताया कि इस वर्ष का कैलेंडर छत्तीसगढ़ की चित्रकार सुश्री प्रियंका वाघेला के चित्रों पर आधारित है। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने आज की जनधारा मीडिया समूह के सभी पदाधिकारियों को नववर्ष की बधाई देते हुए वार्षिक कैलेंडर के प्रकाशन पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर आज की जनधारा मीडिया समूह के सम्पादक श्री अनिल द्विवेदी, सीईओ श्री सौरभ मिश्रा तथा कार्यकारी संपादक श्री विवेक मिश्रा उपस्थित थे।