मुख्यमंत्री ने स्वर्गीय श्रीमती भाटिया को दी श्रद्धांजलि

रायपुर, 21 जनवरी 2020/ मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज राजधानी रायपुर के सिविल लाइन्स स्थित गुरुद्वारा श्रीगुरु सिंह सभा राजनांदगांव के अध्यक्ष श्री सुरजीत सिंह भाटिया के निवास स्थान पहुंचकर उनकी धर्मपत्नी स्वर्गीय श्रीमती बेअंत कौर को विनम्र श्रद्धांजलि दी। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने शोकाकुल परिवारजनों से मुलाकात कर अपनी संवेदना प्रकट की। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ खनिज विकास निगम के अध्यक्ष श्री गिरीश देवांगन, नागरिक आपूर्ति निगम के अध्यक्ष श्री रामगोपाल अग्रवाल, श्री बलदेव सिंह भाटिया और श्री प्रभतेज सिंह भाटिया उपस्थित थे।