मुख्यमंत्री ने स्वर्गीय श्रीमती शाइस्ता रिजवी को दी श्रद्धांजलि

रायपुर, 21 जनवरी 2021/मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज राजधानी रायपुर के ग्राम पंचायत- भटगांव स्थित श्री फैसल रिजवी के निवास पहुंचकर उनकी दिवंगत माताजी श्रीमती शाइस्ता रिजवी को विनम्र श्रद्धांजलि दी। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने शोक संतप्त परिवारजनों से मिल कर अपनी संवेदना प्रकट की। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ खनिज विकास निगम के अध्यक्ष श्री गिरीश देवांगन, नागरिक आपूर्ति निगम के अध्यक्ष श्री रामगोपाल अग्रवाल और श्री फराज रिजवी उपस्थित थे।