अवैध कार्यों पर अंकुश लगाने कोरिया पुलिस अधीक्षक ने दिए निर्देश

झगराखाण्ड/ कोरिया ! पुलिस अधीक्षक कोरिया श्री चंद्र मोहन सिंह तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोरिया मधुलिका सिंह के द्वारा जिले मे अवैध कार्यो पर अंकुश लगाने हेतु प्रभावी कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया गया है। जिसके पालन में एसडीओपी मनेन्द्रगढ़ कर्ण कुमार उइके के नेतृत्व में थाना प्रभारी झगराखाण्ड को समस्त स्टाफ के का क्षेत्र भ्रमण टाउन पेट्रोलिंग के दौरान दिनांक 29.01.2021 को मुखबीर से सूचना मिली कि खोंगापानी की ओर से एक मोटर सायकल में दो व्यक्ति बैठकर अवैध शराब रख कर बिकी हेतु लेदरी, झगराखाण्ड की ओर आ रहे है कि सूचना पर थाना स्टाफ एवं गवाहान के लेदरी घाट में नाकाबदी किया गया। जो बॉक्सर मोटर सायकल में 02 व्यक्ति आ रहे थे मोटर सायकल चालक द्वारा दूर से पुलिस को देखकर गाड़ी वापस मोड़ कर भागने लगा जिससे पीछे बैठा व्यक्ति बोरी सहित गिर गया। जो बोरी सहित गिरे व्यक्ति से पूछताछ कर पास रखे बोरे की तलाशी ली गयी। जो अपना नाम सनी देवांगन पिता स्व0 प्रेम देवांगन उम्र 22 वर्ष वार्ड न0 32 चीफ हाउस गोदरी पारा थाना चिरमिरी जिला कोरिया छ0ग0 का होना बताया तथा अपने साथी का नाम बिन्दल सोवाइन पिता भागीरथी सा0 पुराना माइनस गोदरीपारा चिरमिरी होना तथा दोनो के द्वारा शराब बिक्री हेतू झगराखाण्ड जाना बताया आरोपी सनी देवांगन के कब्जे से गवाहो के समक्ष एक नीले रंग के बोरी को चेक करने पर अन्दर तीन कार्टून में भरा प्रत्येक में 50-50 नंग अंग्रजी शराब गोवा का 180 एम एल का भरा शीशी कुल 150 पॉव भरी शीशी जुमला 27 लीटर गोवा अंग्रेजी शराब कीमती 19500/-रूपये मिला जो सनी देवांगन को धारा 91 जा0फौ0 का नोटिस देकर उक्त शराब रखने बेचने परिवहन करने सम्बंधी दस्तावेज का मांग करने पर नहीं होना लिखित में दिया जो आरोपी सनी देवांगन के कब्जे से मौके पर गवाहों के समक्ष उक्त शराब को जप्त कर सीलबन्द कर कब्जा पुलिस लिया गया आरोपीगण का कृत्य धारा सदर का अपराध घटित करना पाये जाने से विधी अनुरूप . कार्यवाही कर आरोपी सनी देवांगन को दिनांक 29.01.2021 के 11.00 बजे गिरफ्तार कर गिरफ्तारी कि सूचना वारिसानों को प्रदान कर आरोपी एवं जप्ती माल को साथ में लेकर थाना लाया गया आरोपियों के विरुद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत गिरफ्तार कर वैधानिक कार्यवाही की गई है।

समस्त कार्यवाही में थाना प्रभारी विजय सिंह, प्रआर0 जेण्डर तिर्की, किशन चौहान, संदीप बागीस, जेण्डर तिर्की, ललित यादव, आर0 संजय पाण्डये, कमलेश साहू, दिनेश साहू राजेश मिश्रा, नवीन राय, अमरनाथ, राजेनद्र सिंह अनिल जांगड़े, उमा शकर, विनय तिवारी की सराहनीय भूमिका रही।