श्री रामजन्मभूमि मंदिर निर्माण हेतु चंहु ओर रामधुनी व प्रभातफेरी की धूम

अर्जुनी – श्री रामजन्मभूमि मंदिर निर्माण हेतु चंहु ओर रामधुनी व प्रभातफेरी की धूम है वंही ग्राम अर्जुनी में श्रीराम मंदिर निर्माण समर्पण निधि हेतु दिनांक 29,01,2021 दिन शनिवार को रामभक्तो द्वारा झांझ, मंजीरे मांदर के थाप पर रामधुनी संकीर्तन व जय श्रीराम के जयघोष के साथ गली भ्रमण निकाला गया जिसमें बड़ी संख्या में महिला ,पुरुष,वृद्धजन व युवा वर्ग सहित प्रबुद्धजनों द्वारा गांव शक्तिपीठ महामाया मंदिर से होते हुए वीतराग चौक,गांधी चौक,मावली चौक,विद्यानगर,काली मंदिर, बढ़ई पारा सहित मुख्य मार्ग सहित उक्त समर्पण निधि अभियान के तहत रैली निकाला गया । जिनमे इस अभियान के संयोजक दीपक वर्मा , डमरूधर वर्मा,सचिन सेन,सालिक वर्मा,अनुराग वर्मा,गुरुचरण वर्मा,टूम्मन वर्मा,राकेश वर्मा,गजाधर वर्मा गर्म अर्जुनी सरपंच प्रमोद जैन,राजू रजक,गजाधर वर्मा,दया वर्मा, प्रीत राम वर्मा,राधेश्याम वर्मा,घनश्याम यदु,संतोष वर्मा,डिगेश सेन,राहुल वर्मा,नेतराम वर्मा,प्रफ्फुल पाठक,जोहन वर्मा,शंकर लाल रजक,भागीरथी यादव,रामनारायण वर्मा,हेमंत वर्मा ,बली साहू लविश वर्मा,हेमंत सेन,ऋषि वर्मा,इत्यादि भक्तजन सम्मिलित रहे।