ग्राम सुहेला की सरपंच सविता वर्मा ने कोविड वैक्सीन का टीकाकरण लगवाया

अर्जुनी – जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगातार कोरोना वैक्सीन टीकाकरण विभिन्न विभागों एवं ग्राम पंचायत स्तरों पर किया जा रहा है जिसके तहत सिमगा विकासखण्ड के ग्राम पंचायत सुहेला में भी टीकाकरण किया गया जिसमें ग्राम सुहेला के सरपंच सविता वर्मा ने कोविड वैक्सीन का टीकाकरण लगवाया साथ ही इसे सुरक्षित पाया और लोगो से टिका लगवाने की अपील भी किया कि सभी लोग वैक्सीन अवश्य लगवाए जिससे इस भयंकर महामारी कोरोना से स्वयं व परिवार भी सुरक्षित रहे।