जुर्म:8 साल की बच्ची के साथ छेडछाड करने वाला युवक गिरफ्तार

भाटापारा :-गलत नियत से 8 साल की बच्ची का गन्दी नियत से मुँह दबाकर पकड़ने वाले एक युवक को पीड़िता के परिजनो की शिकायत पर पुलिस ने विभिन्न धाराओ के तहत गिरफ्तार किया है।
उपरोक्त सम्बन्ध में जानकारी देते हुए थाना प्रभारी शहर विजय चौधरी ने बताया की प्रार्थी ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसकी 08 वर्ष की बालिका को आरोपी कैलाश गुप्ता मुंह दबाकर गंदी नीयत से पकड लिया था । प्रार्थी की रिपोर्ट पर धारा 354(क),365 भा.द.वि, 8,10 पाक्सो अधि. का अपराध पंजीबद्ध कर घटना की जानकारी पुलिस अधीक्षक आई.के.एलेसेला को दी गई और उनके द्वारा महिला एवं बच्चो के साथ हुये आपराध पर कडी कार्यवाही करने का निर्देश मिलते ही वरिष्ट अधिकारी के निर्देशन पर थाना प्रभारी थाना भाटापारा शहर निरीक्षक विजय चौधरी के कुशल नेतृत्व में आरोपी कैलाश गुप्ता उम्र 38 वर्ष, सा. नयापारा वार्ड को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया । उक्त कार्यवाही में उप निरीक्षक हितेश जंघेल, प्रआर झगरू साहू, आरक्षक कमल किशोर साहू, का विशेष योगदान रहा ।