माइंस में चोरों के आतंक श्रमिकों ने विधायक को बताई समस्या..
चिरमिरी – माइंस में चोरों के आतंक व बरतुंगा के कई आवासीय कॉलोनियों में पानी की विकराल समस्या से अवगत हुए मनेन्द्रगढ़ विधायक डॉ. विनय जायसवाल रविवार को बरतुंगा माइंस पहुँचे। व समस्या के निराकरण हेतु ठोस कदम उठाकर समाधान करने का भरोसा श्रमिकों को दिलाया। गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की जीत पर विधायक डॉ. विनय ने विकास और सुशासन की जीत बताई है। उन्होंने श्रमिकों का आभार जताते हुए कहा कि चुनाव में जीत दिलाने में श्रमिक साथियों का भी अथक योगदान रहा है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस को समाज के सभी वर्गों का अप्रत्याशित समर्थन मिला है। साथ ही युवाओं का भी अपार समर्थन भी एक हर्ष का विषय है। कांग्रेस सरकार हर क्षण प्रदेश के लोगों के कल्याण तथा समृद्धि को समर्पित है। ऐतिहासिक जीत पर जनता का आभार स्नेह प्यार हमेशा बनी रही ऐसी कामना करता हूं। कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए कांग्रेस का जितना अतिआवश्यक था। जनता ने जिस विश्वास के साथ मुझे अपने क्षेत्र का विधायक बनाया है, निश्चित ही उनके विश्वास पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करूँगा।