शहर में वाचनालय खोलने की मांग. विधायक को सौंपा ज्ञापन..

चिरमिरी- क्षेत्र में युवाओं एवं साहित्य में रुचि रखने वाले विद्यार्थियों के सर्वांगीण उत्थान हेतु गोदरीपारा में वाचनालय खोले जाने के लिए प्रेरणा महिला क्लब उड़ान की सदस्यों को भरपूर मदद एवं सहयोग करने का आश्वासन विधायक डॉ विनय जायसवाल ने दिया।
महिला क्लब अध्यक्ष नीलम राय की अगुवाई में नीतू जोशी, कल्पना जायसवाल, सुषमा श्रीवास्तव, कविता महाराज, किरण ओझा, शिल्पी जैन, संजू बघेल ने विधायक जायसवाल से मुलाकात कर गोदरीपारा में वाचनालय स्थापना की मांग की। उन्होंने बताया शहर में महापुरुषों की प्रतिमाएं स्थापित नहीं की है। इसके अलावा वाचनालय भी नहीं है। जहां युवा शैक्षणिक एवं साहित्यिक गतिविधियों को संचालित कर सकें। महिला सदस्यों के इस मांग पर विधायक डॉ. विनय ने पूर्ण सहयोग का आश्वासन देते हुए कहा कि वे जल्द ही इस ओर पहल करेंगे।

ज्ञापन सौंपते कमलेश कौर, हरजीत कौर, सावित्री बघेल, सुनैना आनंद, रीना वर्मा, कमलजीत कौर, सुदेश वधावन, वर्षा वधावन, आरती द्विवेदी, अलका द्विवेदी, कल्पना केशरवानी, अन्नपूर्णा गुप्ता मौजूद रहीं।