आदिवासी कंडरा समाज अर्जुनी ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन

अर्जुनी – आदिवासी कंडरा समाज के जिला उपाध्यक्ष रामकुमार मरकाम के नेतृत्व में समाज के लोगो ने बलौदाबाजार एसडीएम को ज्ञापन देकर 1589 प्रतिवर्ष करोड़पति बहीखाता 150 बांट दिया जा रहा है आज की महंगाई में जीवन यापन करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है आर्थिक दृष्टि से कंडेरा समाज की स्थिति उतना अच्छा नहीं है वर्तमान महंगाई के समय में जीवन यापन करने में परेशानी बढ़ रहा है शासन द्वारा प्रदत पास की संख्या बहुत कम है अर्जुनी के कंडरा आदिवासी समाज के सभी लोग एसडीएम को 1500 एक बार प्रति वर्ष देने की मांग को लेकर ज्ञापन दिया ज्ञापन देने वालों में खेत राम कटारे ,सेतूकुमार कटारे ,धरम कटारे ,कन्हैया कटारे, कैलाश कटारे ,लखन, रामप्रसाद, मोतीलाल ,बसंत, अशोक ,मंतोष धर्मेंद्र कटारे, अजय ,आकाश सुनील, तेजराम ,गोविंदा कटारे आदि शामिल रहे।