संसदीय सचिव विकास उपाध्याय ने भजन मंडली को उपलब्ध कराया वाद्य यंत्र

रायपुर। जय बजरंग परमानंद भजन मंडली रामकुंड बगीचापारा ने आज संसदीय सचिव व विधायक विकास उपाध्याय के निवास पहंुचकर मंडली के लिए वाद्ययंत्र उपलब्ध कराए जाने पर आभार जताया। इस अवसर पर समिति के प्रमुख पतालु उस्ताद बालकृष्ण यादव विशेष रूप से उपस्थित थे।

शहीद चूड़ामणी वार्ड क्रमांक 38 अंतर्गत आने वाले रामकुंड क्षेत्र के जय बजरंग परमानंद भजन मंडली द्वारा संसदीय सचिव व क्षेत्रीय विधायक विकास उपाध्याय से समिति के लिए वाद्ययंत्र उपलब्ध कराने हेतु अनुरोध किया था। श्री उपाध्याय ने इसे सहर्ष स्वीकार करते हुए मंडली के लिए वाद्ययंत्र उपलब्ध कराने निर्देशित किया था। आज समिति के सदस्यों को भजन मंडली के लिए वाद्ययंत्र उपलब्ध कराया गया।

इस अवसर पर समिति के कवि विष्णु बाबू झंकार, दरबार सिंग ठाकुर, नितीश शर्मा, राज ठाकुर, हितेश गायकवाड़, योगेश तिवारी, नरेन्द्र तिवारी, सुखदेव निषाद, मोहन निषाद, प्रकाश जगत तथा आनंद यादव आदि उपस्थित थे।