मुख्यमंत्री ने श्रीकोट आश्रम परिसर स्थित शिव मंदिर में जलाभिषेक कर प्रदेश की जनता की खुशहाली और समृद्धि की कामना की

रायपुर, 15 फरवरी 2021/ मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के ग्राम श्रीकोट प्रवास के दौरान वहां के मंदिरों में पूजा-अर्चना कर प्रदेश की जनता की खुशहाली और समृद्धि की कामना की।

मुख्यमंत्री ने श्रीकोट आश्रम परिसर स्थित शिव मंदिर में जलाभिषेक किया। संत गहिरा गुरु के मंदिर में उनकी प्रतिमा में पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया। उन्होंने मां दुर्गा के मंदिर में भी पूजा अर्चना की।

इस दौरान संस्कृति मंत्री श्री अमरजीत भगत, संसदीय सचिव श्री चिंतामणि महाराज, सरगुजा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष एवं विधायक रामानुजगंज श्री वृहस्पत सिंह भी उपस्थित थे।