सट्टा पट्टी काटते दो गिरफ्तार

शहडोल। गोहपारू पुलिस द्वारा सट्टा पट्टी काटते 2 लोगों को गिरफ्तार किया है थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कन्नौधी निवासी राजा वर्मा पिता शिव लाल वर्मा उम्र 33 वर्ष के कब्जे से 25 सो रुपए नगद एवं सट्टा पट्टी जप्त किया है वही गोपाल निवासी प्रकाश यादव पिता नंदलाल यादव उम्र 32 वर्ष से 2130 रुपए नगद एवं सट्टा पट्टी जप्त कर सट्टा एक्ट की कार्यवाही की गई है यह कारवाही थाना प्रभारी गोहपारू ज्योति सिकरवार के मार्गदर्शन में एएसआई अमर बड़करें एवं उनके स्टाफ द्वारा किया गया।