भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष का आगमन कल

अनूपपुर /भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष वैभव पवार का प्रथम अनूपपुर आगमन आगामी 21 फरवरी को हो रहा है उक्त आशय की जानकारी देते हुए भाजपा जिला अध्यक्ष बृजेश गौतम एवं भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष सुनील गौतम ने बताया कि युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष 21 फरवरी को इंदौर बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस से अनूपपुर पहुंचेंगे जहां उनका युवा मोर्चा अनूपपुर के कार्यकर्ताओं द्वारा भव्य स्वागत किया जाएगा भाजपा कार्यालय में 11:00 बजे कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे इसके पश्चात अमरकंटक नर्मदा दर्शन के लिए प्रस्थान करेंगे स्वागत समारोह के उपरांत प्रदेश अध्यक्ष सड़क मार्ग से होते हुए शहडोल और उमरिया जाएंगे और वहां भी उनका स्वागत भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं द्वारा किया जाएगा जिलाध्यक्ष सुनील गौतम ने जिले के समस्त युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं से आग्रह पूर्वक आवाहन किया है कि वैभव पवार के प्रथम नगर आगमन पर उनका अभूतपूर्व स्वागत करें एवं स्वागत कार्यक्रम में अपनी सहभागिता प्रदान करें।