सुरजपुर जिले में भाजपा मण्डल प्रभारियों के नाम की हुई घोषणा

सूरजपुर-भाजपा जिलाध्यक्ष बाबूलाल अग्रवाल ने मंडल प्रभारियों की घोषणा कर दी है

|सूरजपुर जिले मे भाजपा संगठन के मजबूती व संगठनात्मक गतिविधियों के विस्तार के लिए जिला पदाधिकारी व वरिष्ठ एवं अनुभवी लोगों को जवाबदारी दी गई है| जिले के प्रेमनगर मंडल प्रभारी भूलन सिंह, सहप्रभारी मुन्नी सिंह, रामानुजनगर थलेश्वर साहू, सहप्रभारी विरेन्द्र जायसवाल,देवनगर शशिनाथ तिवारी, सहप्रभारी रामनारायण यादव, सूरजपुर ग्रामीण पुष्पा सिंह, सहप्रभारी संदीप अग्रवाल, सूरजपुर शहर मुरली मनोहर सोनी, सहप्रभारी अरूण राजवाड़े, विश्रामपुर राजेश अग्रवाल, सहप्रभारी श्रीमती श्यामा पाण्डेय, शिवनंदनपुर शशिकांत गर्ग, सहप्रभारी दीपेंद्र चौहान,लटोरी अमलेश सिंह, सहप्रभारी लवकेश पैकरा,भटगांव अनूप सिन्हा सहप्रभारी अशोक सिंह, भैयाथान महेश्वर सिंह, सहप्रभारी बलराम सोनी,ओडगी रामू गोस्वामी सहप्रभारी राजीव प्रताप सिंह, बिहारपुर शिवप्रसाद सिंह, सहप्रभारी प्रदीप द्विवेदी, जरही लाल संतोष सिंह,अंबिका जायसवाल, प्रतापपुर श्रीमती शशि सिंह, सहप्रभारी रामधन राजवाड़े को बनाया गया है|