शहीद वीर धनंजय वर्मा के स्मृति में क्रिकेट प्रतियोगिता का शानदार तरीके से सम्पन्न

अर्जुनी – भाटापारा विकासखण्ड के टोनटार में शहीद वीर धनंजय वर्मा स्म्रृति क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें जनपद पंचायत भाटापारा के अंतर्गत ग्राम पंचायत में, मुख्य अतिथि शंकर दयाल ध्रुव प्रतिनिधि ज़िला पंचायत बलोदा बाजार, अध्यक्षता चंद्रप्रकाश साहू जनपद सदस्य क्षेत्र क्रमांक 19, बुधेश ध्रुव सरपंच ग्राम पंचायत टोनटार, आयोजक समिति द्वारा प्रथम इनाम 10,000/ खपराडीह, द्वितीय 6000/ मुढ़ीपार, तृतीय 3000/ कौशलपुर ने स्पर्धा में स्थान प्राप्त किया आयोजक समितियों व आमंत्रित अतिथियों ने प्रतियोगिता में भाग लिए खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए पुरस्कृत किया उक्त प्रतियोगिता में राम लाल वर्मा, गैदु ध्रुव, नरेश वर्मा, बँटी वर्मा, सहदेव रजक, शत्रुहन यादव, टोकें ध्रुव, गंगा ध्रुव, जितेंद्र रजक,सहित दर्शकगण शामिल रहे।