संकट मोचन हनुमान मंदिर का छठवां वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया

सूरजपुर। जिले के ग्राम पंचायत कुरुवा में मेन रोड किनारे संकट मोचन हनुमान मंदिर का छठवां वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर पूजा अर्चना के साथ ही संपूर्ण अखंड रामायण पाठ किया गया साथ ही संकट मोचन समिति के द्वारा भंडारे का भी आयोजन किया गया जिसमें ग्रामीणों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया। आयोजन को लेकर पूरे दिन भक्ति भाव उल्लास का माहौल बना रहा।

श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर कुरुवा छठवां वार्षिक उत्सव में समिति के सदस्यों की उपस्थिति में पूजा अर्चना की गई तत्पश्चात 24 घंटे का अखंड रामायण पाठ किया जा रहा है जो कि मंगलवार को हवन पूजन आहुति के संपन्न होगी। सभी के सहयोग से भंडारे का भी आयोजन किया गया है। भंडारे में समाज के सभी वर्ग के लोगों ने उपस्थित होकर प्रसाद ग्रहण किया गया इस दौरान संकट मोचन हनुमान समिति कुरुवा के सभी सदस्यगण एवं ग्रामवासी उपस्थित थे।