धरतीपारा में कुम्हार समाज की जिला स्तरीय बैठक सम्पन्न

सुरजपुर: सर्व कुम्हार समाज संगठन की जिला स्तरीय बैठक का आयोजन भैयाथान ब्लाक के ग्राम धरतीपारा में सम्पन्न हुआ, जिसमे सूरजपुर जिले के सभी क्षेत्रो के कुम्हार समाज के लोग उपस्थित रहे साथ ही जिले की नवीन कार्यकारिणी भी बनाई गई जिसमे जिलाध्यक्ष कुलवंत राम प्रजापति, महामंत्री अशोक प्रजापति व संत प्रजापति, उपाध्यक्ष संतोष प्रजापति, कोषाध्यक्ष बाबूलाल प्रजापति, सचिव भूपसाय प्रजापति, सह सचिव राम अवध प्रजापति, मीडिया प्रभारी तुलेश्वर प्रजापति जिला युवा के जिलाध्यक्ष सन्तलाल प्रजापति उपाध्यक्ष रामाशंकर प्रजापति, सचिव ओमप्रकाश प्रजापति, कोषाध्यक्ष परमेश्वर प्रजापति मीडिया प्रभारी अलीत कुमार को बनाया गया है। सभी ने समाज हित में कार्य व समाज को मजबूत बनाने का संकल्प लिया है।

इस अवसर पर जिलाध्यक्ष कुलवंत राम प्रजापति ने बताया कि प्रदेश भर में कुम्हार समाज की स्थिति अत्यंत दयनीय स्थिति है। वर्षो से कुम्हार समाज की आय का स्त्रोत मिट्टी से निर्मित वस्तुओं की बिक्री रहा है, कुम्हार समाज को अधिक परिश्रम करना पड़ रहा है एवं कोरोना त्रासदी के चलते भी, कुम्हार समाज के लोगो को भीषण आर्थिक मार का सामना करना पड़ा। बैठक का केंद्र बिंदु जिले में समाज के लोगो को एकजुट करने, समाज की स्थिति के विषय में चर्चा कुम्हार समाज की नजर बनी है।

इस दौरान श्याम प्रजापति, अमरिका प्रजापति, मनीजर प्रजापति, फुल साय प्रजापति, ललन प्रजापति, बलीराम प्रजापति, नागेंद्र, हरी राम प्रजापति, सुखन प्रजापति, रोशन प्रजापति, मिलन प्रजापति, अरविंद प्रजापति, रामकुमार सहित भारी संख्या में जिले के कुम्हार समाज के लोगो की उपस्थिति रही।