प्रधानमंत्री  का रायपुर एयरपोर्ट पर नगरीय प्रशासन और विकास मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया ने आत्मीय स्वागत किया

रायपुर-प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आज राजधानी रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पहुंचने पर छत्तीसगढ़ के नगरीय प्रशासन और विकास व श्रम मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया ने पुष्प भेंट कर आत्मीय स्वागत किया।
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी आज नई दिल्ली से विशेष विमान द्वारा सुबह राजधानी रायपुर के माना स्थित स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पहुंचे और यहां से वायु सेना के हेलीकॉप्टर द्वारा प्रदेश के रायगढ़ जिले के लिए रवाना हुए।
इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष श्री धरमलाल कौशिक, पुलिस महानिदेशक श्री डी.एम. अवस्थी, अपर मुख्य सचिव श्री सी.के. खेतान, रायपुर संभाग के आयुक्त श्री जी.आर. चुरेन्द्र, रायपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक श्री आनंद छाबड़ा, कलेक्टर डॉ. बसवराजु एस., पुलिस अधीक्षक श्रीमती नीथू कमल सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने भी प्रधानमंत्री श्री मोदी का एयरपोर्ट पर पुष्पभेंट कर स्वागत किया।