खेल मंत्री पटेल ने किया क्रिकेट मैदान का लोकार्पण और क्रिकेट अकादमी का उद्घाटन

रायपुर-खेल एवं युवा कल्याण मंत्री उमेश पटेल ने आज यहां कांगेर वैली अकादमी स्कूल में नये क्रिकेट मैदान का लोकार्पण और एम.एस. धोनी क्रिकेट अकादमी की उद्घाटन किया। इस अवसर पर खेल मंत्री पटेल ने कहा की इस खेल मैदान का उपयोग कांगेर वैली स्कूल के बच्चे और एम एस धोनी क्रिकेट अकादमी के खिलाडि़यों द्वारा किया जाएगा। रायपुर में इस प्रकार का मैदान एवं प्रशिक्षण के साथ ही अपने खेल कौशल को निखारने का अवसर मिलेगा। कार्यक्रम में रायपुर पश्चिम के विधायक विकास उपाध्याय, विधायक अमरजीत बघेल, खेल विभाग सचिव सिद्धार्थ कोमल सिंह परदेसी, मिहिर दिवाकर, कांगेर वैली स्कूल के पदाधिकारी सहित बड़ी संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित थे।