स्वच्छ भारत मिशन के तहत स्वच्छाग्रही एवं पंचायत प्रतिनिधियों ने किया भ्रमण

अर्जुनी === जनपद पंचायत बलौदाबाजार क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत भद्रापाली के स्वच्छाग्रहियो एवं पंचायत प्रतिनिधियों को गत दिनों स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत स्वच्छता भ्रमण पर ले जाया गया। भ्रमण दल द्वारा आरंग विकासखंड के ग्राम जौदा एवं अन्य विभिन्न स्थलों पर पहुंच कर छत्तीसगढ़ शासन की महत्वपूर्ण योजना नरवा गरवा घुरवा बाड़ी आदि का अवलोकन किया गया। इस भ्रमण कार्यक्रम में स्थानापन्न सरपंच रूपेंद्र कुमार वर्मा सचिव भूषण वर्मा पंच टीकम साहू सोहन साहू दुर्गेश वर्मा फूलचंद ध्रुव रामलाल ध्रुव सुनीता ध्रुव रमा वर्मा उषा साहू तारिणी वैष्णव एवं पूर्णिमा वर्मा जानकी वैष्णव सहित स्वछग्रही समूह के सदस्य शामिल थे।