ओड़गी भोड़िया बाबा धाम में महाशिवरात्रि के अवसर पर श्रद्धालुओं का उमड़ा जनसैलाब

सुरजपुर: ओड़गी ब्लॉक मुख्यालय में प्रसिद्ध भोड़िया बाबा धाम है। भगवान भोले बाबा शिवलिंग के रूप से विराजमान है तथा यहां पर महाशिवरात्रि में बृहद मेले का भी आयोजन होता है। बाबा के दर्शन को धाम में पहुंचने के लिए सीढ़ीयां बनाई गई है जिनकी संख्या लगभग दो सौ है ।महाशिवरात्रि में भारी संख्या में आसपास क्षेत्रो से श्रद्धालुगण यहां पर पहुँचते है जिनकी मनवाँछित मनोकामना भी भोले बाबा पूर्ण करते है ।

स्थानीय बुजुर्गों का कहना है भोड़िया बाबा धाम में मनोकामना पूर्ण करने के लिए लोग सफेद बकरे का भी मन्नत रखते हैं ।मन्नत पूरी होने के बाद सफेद बकरे का बलि देते हैं।

इस महाशिवरात्रि में भी हजारों की संख्या में भक्तगण भोड़िया बाबा धाम में मत्था टेक बाबा के दर्शन करने को पहुँचे थे। भोड़िया बाबा विकास समिति के द्वारा जगराते का भी कार्यक्रम का आयोजन कराया गया था। इस मौके पर श्रद्धालुगणों ने पूजा अर्चना करने उपरांत जगराते का भी आनंद लिया ।

समिति के सदस्यों के द्वारा श्री रामचरितमानस गायन वादन प्रतियोगिता का भी आयोजन कराया गया था जिसमे उन्चास मंडलियों ने पंजीयन कराया था तथा सत्ताईस मंडली भाग लेने पहुंचे थे। मंडलियों के द्वारा रात भर अपना जौहर प्रतिभा दिखाया गया जिसका भक्तों ने भरपूर आनन्द लिया।

समिति द्वारा साधना मानस मंडली आमापारा बैकुंठपुर को प्रथम इनाम दिया गया समिति के सदस्यों के द्वारा इन्हें चौरासी अंक दिया गया था ,नवदुर्गा मंडली बांसापारा द्वितीय स्थान दिया गया उन्हें समिति के सदस्यों के द्वारा 83अंक दिया गया था ,प्रगति मानस मंडली रनई को तृतीय स्थान दिया गया समिति के सदस्यों के द्वारा उन्हें 82 अंक दिया गया । महिला मंडली के द्वारा भी अपना प्रतिभा दिखाया गया जिसमें जागृति महिला मंडली खोड़ प्रथम स्थान ,शिव संदेशा महिला मंडली पीपरा द्वितीय स्थान, जय दुर्गा महिला मंडली कछार तृतीय स्थान की प्राप्ति किया, बाल मण्डली में प्रथम स्थान शिव सकती बाल मंडली सावारावा, द्वितीय स्थान हरि ओम बाल मंडली तुम्बीबारी पूटा, तृतीय स्थान बालक मंडली आनी बैकुंठपुर , वही बालिका मंडली में प्रथम स्थान सरस्वती बालिका मंडली घुघरा , द्वितीय स्थान संस्कृति बालिका मंडली भुनेश्वरपुर तृतीय स्थान सती पूज्य बालिका मंडली भुनेश्वरपुर को प्राप्त हुआ।

इस अवसर पर भोड़िया धाम विकास समिति के सदस्यों के द्वारा भंडारे का भी आयोजन कराया गया जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालु गढ़ भंडारे का महाप्रसाद ग्रहण किये।

इस कार्यक्रम में संरक्षक धर्म प्रसाद रजवाड़े ,ददई कुशवाहा रामभरोस गुड्डू सुखदेव कुंजी लाल यादव , हरि नारायण दुबे, भुनेश्वर यादव, शिवबालक राम यादव, गौरी सिंह ,राजेश तिवारी,गौतम कुशवाहा, शैलेश सिंह, संजय यादव ,बलराम सोनी, राकेश पाण्डेय ,दानी पाण्डेय , प्रदीप द्विवेदी, आशीष प्रताप सिंह, मोहन राजवाड़े, संतोष रजवाड़े, धरमराज पावले, रामपाल राजवाड़े, मंगल राजवाड़े, सिनोद गुप्ता, कुलदीप राजवाड़े, कपिल देव रजवाड़े, प्रमोद कुमार सिंह, पुरुषोत्तम रजवाड़े, संजय रजवाड़े, लोकेश गुर्जर, चंद्रभान रजवाड़े, महेंद्र राजवाड़े, रूप लाल रजवाड़े, परमेश्वर राजवाड़े, रामेश्वर यादव, अवध प्रजापति, रूद्र प्रसाद, देवदारी राजवाड़े , गीता प्रसाद राजवाड़े,भोड़िया बाबा धाम विकास समिति के कार्यकर्ताओ सहित भारी संख्या में भक्तगण मौजुद रहे ।