बृजेश ने 6 वर्ष की बच्ची को मिलाया परिजनों से ,परिजनों ने जताया आभार

सुरजपुर: भैयाथान ब्लॉक के सत्यनगर ग्राम निवासी बृजेश प्रताप सिंह इनदिनों लगातार समाजसेवा में लगे हुए है ग्रामीणों की छोटी बड़ी समस्यायों को दूर करने में अपनी सहभागिता प्रदान कर रहे है ।

बृजेश प्रताप सिंह ने बीते को भी एक नेक कार्य करते हुए 06 वर्ष की गुमशुदा बच्ची को उसके माता पिता से मिलाया है ।
इस सम्बंध में बृजेश ने बताया की
उग्रसेन यादव निवासी केरता पुलिस चौकी खड़गवां अपने पूरे परिवार के साथ ग्राम तरका अपने ससुराल घूमने आया था जो की दिनांक 11/03/2021 दिन गुरुवार को अपने घर वापस जा रहा इसी दौरान भैयाथान रेण नदी पुल के पास समान लेने को रुका जहाँ पर उसकी 6 वर्षीय बच्ची भी साथ मे ही उतर गई ।जिसके पश्चात लड़की गाड़ी में नही बैठ पायी और वह अपने गृह ग्राम केरता पहुंच गया। वहां जाने के बाद ही उनको पता चला उनकी बच्ची कहीं छूट गयी है ।

इसी दरम्यान बच्ची पर मेरी और कमलेश रावत की नजर पड़ी ।बच्ची से बार बार पूछने पर भी वह कुछ नही बता पा रही थी काफी मशकत के बाद उसने अपना नाम ,पिता का नाम और गाँव का नाम बताई जिसके बाद मेरे द्वारा खड़गवां चौकी में सम्पर्क कर पहचान कराते हुए चाइल्ड हेल्प लाइन में सूचित कर भैयाथान पुलिस के समक्ष परिवार वालो को सुपुर्द किया गया ।