CGSI भर्ती 2018 को जल्द चालू करने अभ्यर्थियों ने अनिश्चित कालीन धरना दिया रा.का.पा. ने समर्थन दिया

रायपुर। छत्तीसगढ़ में 2018 से SI भर्ती में रोक लगा दी है आज से रायपुर स्थित बूढ़ातालाब धरना स्थल में अनिश्चित कालीन धरने में अभ्यर्थी बैठ गए है उनकी मांगे है कि CGSI भर्ती को जल्द से जल्द चालू किया जाए। अभ्यर्थियों के आंदोलन को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने भी अपना समर्थन दिया है राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ नेता और युवा राष्ट्रीय सचिव नीलकण्ठ त्रिपाठी ने भी धरना स्थल पहुच कर अभ्यर्थियों की समस्याओं को सुना और उन्हें यह आश्वासन दिया राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी उनके इस आंदोलन में साथ है।

नीलकण्ठ त्रिपाठी ने मीडिया से कहा कि छत्तीसगढ़ में भूपेश सरकार में बेरोजगार युवा अपने आप को ठगा हुआ महसूस कर रहे है बेरोजगार युवाओं के बार मे सरकार कोई अहम कदम नही उठा रही है प्रदेश में बेरोजगारी बढ़ती जा रही है सरकार युवाओ के भविष्य के साथ खेलवाड़ कर रही है उनके घोषणा पत्र में लिखा था कि हमारी सरकार आती है तो युवाओ को बेरोजगारी भत्ता देंगे जो सिर्फ जुमलेबाजी रहा। अभ्यर्थियों से फॉर्म भरवा कर पैसे वसूल कर S I भर्ती की प्रक्रिया को आगे नही बढ़ाया उसे रोक दिया गया। शासन यह भी नही बता पा रही कि आखिर किस कारण से S I भर्ती को रोका गया। सरकार को केवल विधायको के पेंशन, यात्रा भत्ता, वेतन भत्ता बढ़ाने की चिंता है शराब कारोबारियो की चिंता है परंतु युवाओ के भविष्य की चिंता नहीं है। नीलकण्ठ त्रिपाठी ने कहा कि यदि सरकार अभ्यर्थियों की मांगे नही पूरा करती है तो राष्ट्रवादी युवक कांग्रेस उनके हर कदम में साथ रहेगा।