गरियाबंद : जिला पंचायत सामान्य प्रशासन समिति की बैठक सम्पन्न

गरियाबंद : जिला पंचायत गरियाबंद सामान्य प्रशासन समिति की बैठक आज शुक्रवार को जिला पंचायत गरियाबंद अध्यक्ष श्रीमती स्मृति ठाकुर की अध्यक्षता में आयोजित हुई। सामान्य प्रशासन समिति बैठक में पूर्व बैठक 29 जनवरी में पारित संकल्पों के कियान्वयन के पालन प्रतिवेदन का वाचन श्री चंद्रकांत वर्मा मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत द्वारा किया गया।

बैठक में जिला पंचायत गरियाबंद के माह अक्टूबर 2020 से दिसंबर 2020 तक के आय-व्यय तथा जिला पंचायत के बजट अनुमान वर्ष 2021-22 का अनुमोदन किया गया। बैठक में जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री संजय नेताम, कृषि समिति के सभापति श्रीमती लोकेश्वरी नेताम,स्वच्छता, स्वास्थ्य, महिला एवं बाल कल्याण समिति के सभापति श्रीमती मधुबाला रात्रे, सहकारिता और उद्योग तथा वन समिति के सभापति श्रीमती धनमती यादव तथा संचार तथा संकर्म समिति के सभापति श्री फिरतुराम कंवर मौजूद थे।