सत्यनारायण शर्मा के मुख्य आतिथ्य में नव नित्यिम् योग परिवार का वार्षिक उत्सव व पुरस्कार वितरण समारोह सम्पन्न

रायपुर। जनसामान्य में स्वास्थ्य-आरोग्यता व योग के प्रति एक नई जागरूकता लाने में सफल रहे राजधानी के नव नित्यिम् योग परिवार का वार्षिक उत्सव व पुरस्कार वितरण समारोह 21 मार्च शाम 5 बजे से सिब्बिल ग्रीन छेरीखेड़ी में आयोजित किया गया था। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व शिक्षामंत्री व वरिष्ठ विधायक श्री सत्यनारायण शर्मा जी थे एवं साथ में खादी ग्रामोद्योग के अध्यक्ष राजेन्द्र तिवारी जी भी उपस्थित रहे। राजधानी के नव नित्यिम् योग परिवार भैरव सोसायटी पचपेड़ी नाका विगत कई वर्षों से स्वास्थ्य व स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता हेतु नित्य योग, प्राणायामा, ध्यान, एरोबिक, जुम्बा का अभ्यास राज्य के प्रतिष्ठित गुरूओं के सानिध्य में किया जाता रहा है। प्रतिभागियों को श्री सत्यनारायण शर्मा जी द्वारा पुरस्कार वितरण किया गया। वर्तमान में कोरोना माहामारी को ध्यान में रखते हुए वार्षिक उत्सव के दौरान सामाजिक दूरी, सेनेटाइजिंग के बाद ही प्रवेश दिया जाना व कोरोना प्रोटोकाॅल का सख्ती से पालन किया जाना सुनिश्चित किया गया था। योग परिवार द्वारा अब तक कई गांवों में जाकर निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर कर ग्रामवासियों के शुगर, बीपी, थायराईड रोगों का उपचार व निःशुल्क दवाई वितरण जैसा पुनीत कार्य भी किया जा चुका है।

इस कार्यक्रम में योग परिवार के अध्यक्ष सरोज चंद्राकर, सचिव पायल सजवानी, उपाध्यक्ष रविन्दर कौर, जय पियूष दुग्गड़ जी, बबली गुरुदत्ता, अभय दुग्गड़ जी, राधे भैय्या, जाल भैय्या, साधना शर्मा शामिल थे एवं कार्यक्रम का संचालन इन्टरनैशनल एंकर अंशु जैन द्वारा किया गया।