मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज छत्तीसगढ़ के केंद्रीय अध्यक्ष पद हेतु प्रचार प्रसार तेज

प्रत्याशी देहुति वर्मा का सघन प्रचार प्रसार तेजअध्यक्ष पद जितने हेतु स्वजातीयों से की अपील

अर्जुनी – छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज के केंद्रिय अध्यक्ष प्रत्यशियों का प्रचार प्रसार जोरो शोर से चल रहा है जिसमे केंद्रीय पद में अध्यक्ष पद की प्रत्याशी ने कुर्मी समाज के दस राज में से एक अर्जुनी राज में सघन प्रचार प्रसार में जुटी हुई है गत दिनों अर्जुनी राज के विभिन्न गांवों जिनमे बलौदाबाजार राज अर्जुनीराज के अर्जुनी सहित अपने निज गांव नवागांव,टोनाटार,मल्दी सहित कुर्मी बाहुल्य गांवों में प्रचार प्रसार में लगी हुई है जिनमे स्वजातीय भाई भागिनियो का भरपूर समर्थन भी प्राप्त हो रहा है।पत्रकारों से चर्चा के द्वारा उन्होंने 35 साल तक समाज के विभिन्न पदों में रहते हुए अपना अनुभव साझा किया उन्होंने प्रचार के दौरान मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज की उन्नतिबके लिए समाज के परामर्श से अच्छे व समाज के उन्नति के लिए कार्य करने की बात कही जिसके लिए उन्होंने अध्यक्ष पद हेतु योग्य समझते हुए अधिक से अधिक मत प्रदान करने की अपील की।