भारतीय जनता युवा मोर्चा ने कोरोना योद्धाओं का किया सम्मान

अभनपुर। आज भारतीय जनता युवा मोर्चा रायपुर ज़िला ग्रामीण अध्यक्ष श्री संचित तिवारी जी क़ी उपस्थिति में युवा मोर्चा अभनपुर मण्डल अध्यक्ष श्री गौरव शर्मा जी एवं महामंत्री जनक खंडेलवाल के नेतृत्व में कोरोना (कोविड) टीकाकरण केन्द्र सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र अभनपुर में सभी हमारे कोरोना योद्धा कर्मचारियों का सम्मान किया गया एवं हमारे नगर के वरिष्ठ जन अल्पसंख्यक मोर्चा के ज़िलाध्यक्ष श्री रोमी चावला जी एवं श्री सूरज साहू जी ने टिका लगवाया.. एवं साथ ही साथ हमारे नगर वार्ड पार्षद श्री बबला यादव जी को पार्टी द्वारा कोरोना टीकाकरण सुविधा हेतु अभनपुर केंद्र प्रभारी बनाए जाने पर उनके हेल्प डेस्क का शुभारम्भ किया गया.

जिसमें प्रमुख रूप से नगर अध्यक्ष कुंदन बघेल जी, उपाध्यक्ष किशन शर्मा जी भाजपा मण्डल अध्यक्ष अनिल अग्रवाल जी वार्ड पार्षद एवं ज़िला प्रचार प्रसार प्रमुख राजा राय जी अभनपुर मण्डल अध्यक्ष गौरव शर्मा जी गोयल भट्ट जी हेमंत साहू मदन साहू सौरभ वर्मा अविनाश तिवारी झड़ी पटेल रविंद्र यदु रवि ध्रुव गोपेश साहू टेकराम साहू प्रेम साहू धनेश्वर पटेल तिलक साहू सुभाष दीपक साहू यशवंत पाल अभिषेक सिंह राजपूत सागर नाग भीम यादव सत्यम राजपूत दुलेश सोनवानी लोकेश निम्रवत उपस्थित थे